There is going to be an important meeting today between the Corona crisis period, the ongoing dispute with China and other issues. Today, the first meeting of the quad group of India, America, Japan and Australia will be held, which will be looked at all over the world, especially China. Prime Minister Narendra Modi, along with US President Joe Biden, Prime Minister of Japan and Australia will also participate in this virtual meeting.
कोरोना संकट काल, चीन के साथ जारी विवाद और अन्य मसलों के बीच आज एक अहम बैठक होने जा रही है. भारत,अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के quad group की आज पहली बैठक होगी, जिस पर दुनिया भर खासकर चीन की निगाहें लगी होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे.बैठक में कोरोना, आर्थिक और सामरिक जैसे विषयों पर मंथन होना
#PMModi #JoeBiden #QUADMeet